- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Worship and spiritual practice are essential to becoming god
दैनिक भास्कर हिंदी: भागवान बनने के लिए आराधना और साधना की अत्यंत आवश्यक -सुवीरसागर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भागवान बनने के लिए भगवान की आराधना और साधना जरूरी है। यह उद्गार आचार्य सुवीरसागर ने अपने प्रवचन में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर महावीर नगर में व्यक्त किए। उन्होंने कहा, घर में रहते हुए आत्मा, तीन काल में भी भगवान नहीं बनेगी। तीर्थंकर महावीर ने बाल-ब्रह्मचारी रहकर, घर का त्याग कर जैनेश्वरी दिगंबरी दीक्षा धारण कर साधना की और आत्मा को परमात्मा बना दिया। भगवान तक पहुंचना आसान है, परंतु भगवान बनना अत्यंत कठिन है। इंद्रध्वज विधान परमात्मा बनने की प्राथमिक क्रिया है।
प्यासे को पानी पिलाना, भूखे को राटी खिलाना भी एक करुणा दान है। जैन धर्म में जन्म हुआ यह भाग्य है और भगवान की आराधना कर पाना परम भाग्य है। पुण्य करोगे तो पुण्य मिलेगा। आचार्य शिवकोटी कहते हैं अन्य क्षेत्रों में किए गए पाप धर्म क्षेत्र में नाश होते हैं। धर्म क्षेत्र में किए गए पाप को नाश करने के लिए अथक प्रयास करना होगा। वीतराग भगवान के पास वीतरागता ही मिलेगी। नग्न दिगंबर जैन दीक्षा धारण करके ही सच्चा मोक्ष मार्ग मिलेगा। यहीं से मोक्षमार्ग प्रारंभ हुआ है। कपड़े पहनने से व घर में बैठ कर तीन काल में भी मोक्ष नहीं होगा। साधु से जुड़ोगे, तो साधु बनोगे। मोक्ष चाहते हो और भोगों में पड़े हो, तो त्रिकाल में भी मोक्ष प्राप्त नही होगा।
चित्र अनावनण एवं दीप प्रज्वलन सौधर्म इंद्र भुपाल सावलकर, यज्ञनायक मणिलाल जैन, चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन कान्हीवाड़ा, कार्याध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी, महामंत्री पंकज बोहरा, मंत्री जय मामू, विजय सोईतकर, प्रदीप काटोलकर, गिरीश हनुमंते, दिनेश जैन, राजेंद्र बंड, कैलासचंद जैन, सुधीर सावलकर व नरेंद्र तुपकर ने किया। चरण प्रक्षाल भुसारी ताई व विजय सोईतकर ने किया। प्रमुखता से चातुर्मास कमेटी के प्रचार प्रसार मंत्री हीराचंद मिश्रीकोटकर, धनराज दोशी, कस्तूरचंद भायजी, अरुण श्रावणे, सरोज मिश्रीकोटकर, प्रतिभा जैन, सुधा चौधरी व शिल्पा श्रावणे उपस्थित थे।
इंद्रध्वज विधान
आचार्यश्री सुवीरसागर ससंघ के सान्निध्य में महावीर नगर मंदिर में इंद्रध्वज विधान प्रारंभ हुआ। इंद्रध्वज विधान की विधि मंगल कलश स्थापना, मंडप शुद्धि, मंडल प्रतिष्ठा, इंद्र प्रतिष्ठा, सकलीकरण आदि धर्मानुरागी विधानाचार्य संजय सरस ने संपन्न कराई। संगीतकार कुलदीप जैन भोपाल ने विधान को संगीतमय कर दिया। ध्वजारोहण बबनराव धुमाल परिवार ने किया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में छिपकर बैठा था तृणमूल कांग्रेस नेता का हत्यारा, सलाखों के पीछे
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गौरा-गौरी की शोभायात्रा की धूम, जगह-जगह हुआ स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका