विधायक का लिखित पंचनामा, बरहाई में नवंबर माह तक हर हाल पहुंचाएंगे बिजली

By - Bhaskar Hindi |24 Aug 2022 1:55 PM IST
शहडोल विधायक का लिखित पंचनामा, बरहाई में नवंबर माह तक हर हाल पहुंचाएंगे बिजली
डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम पंचायत मगरदहा के गांव बरहाई में आजादी के 7 दशक बाद भी बिजली नहीं पहुंचने के मामले में स्थानीय विधायक शरद कोल ने मंगलवार को पंचनामा में लिखकर दिया कि नवंबर माह तक गांव में हर हाल बिजली पहुंचाई जाएगी।
यहां बिजली समस्या को लेकर 20 अगस्त को दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि खबर के बाद बिजली विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे। विधायक ने लिखित पंचनामा में बिजली लगवाने की बात कही। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनके गांव तक बिजली पहुंच जाएगी।
Created On :   24 Aug 2022 7:24 PM IST
Next Story