- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- यादें: कोयलांचल में फिल्म की शूटिंग...
यादें: कोयलांचल में फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे दिलीप कुमार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया। सत्तर के दशक में दिलीप कुमार का छिंदवाड़ा आगमन हुआ था। उस समय वे एक फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने छिंदवाड़ा आए थे। इस दौरान उन्होंने न्यूटन, इकलहरा, चांदामेटा क्षेत्र में कई लोकेशन देखी थी। उन्होंने कोल माइंस का भी भ्रमण किया था। फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें जिले की कई लोकेशन बहुत पसंद आई थी। दिलीप कुमार के आगमन एवं उनके सहज-सरल व्यवहार की यादें आज भी जिलेवासियों के दिलों में बसी हुई हैं।
डब्ल्यूसीएल गेस्ट हाउस में रुके थे, हाजी इनायत मोहम्मद के घर में किया था भोजन
प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी इनायत मोहम्मद से दिलीप कुमार के काफी अच्छे संबंध रहे हैं। दिलीप कुमार ने हाजी इनायत मोहम्मद के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कई लोकेशन देखी थी। इसके बाद भी दिलीप कुमार के साथ उनकी कई बार मुलाकात हुईं। हाजी इनायत मोहम्मद के बेटे एवं चांदामेटा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अबरार बताते हैं कि पूर्व मंत्री एनकेपी साल्वे की चुनावी सभा में उनके पिताजी एवं दिलीप कुमार की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों ने एक ही मंच पर भाषण दिया था। इस मुलाकात के दौरान दिलीप कुमार ने छिंदवाड़ा में कोल माइंस पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग करने की बात कही थी। इसके बाद वे लोकेशन देखने छिंदवाड़ा आए थे। यहां पर वे तीन दिन रुके थे। उन्हें डब्ल्यूसीएल गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। उनके घर में दिलीप कुमार भोजन करने पहुंचते थे। उनके पिताजी हाजी इनायत मोहम्मद के साथ उन्होंने कोयलांचल में कई लोकेशन देखने के साथ ही न्यूटन कॉलरी, बड़कुही का आफिसर्स क्लब भी देखा था। इस दौरान वे पचमढ़ी भी गए थे। वापसी में उनके पिताजी दिलीप कुमार को नागपुर तक छोडऩे गए थे।
चांदामेटा में पसंद आई थी लोकेशन
सेवानिवृत्त प्राचार्य, चांदामेटा निवासी केशव पांडेय बताते हैं कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार अपनी फिल्म के लिए लोकेशन तलाशने छिंदवाड़ा आए थे।
कोयलांचल में उन्होंने इकलहरा कॉलरी में एक स्थान और चांदामेटा में कौमी एकता की प्रतीक चांदादेव मंदिर, चांदशाह वली दरगाह पहाड़ी क्षेत्र को बहुत पसंद किया था। दिलीप कुमार से उनकी मुलाकात हाजी इनायत मोहम्मद के घर पर हुई थी।
जब दिलीप कुमार की कार के आगे लगा दिया अपना वाहन
छिंदवाड़ा आगमन के दौरान दिलीप कुमार को देखने एवं उनसे मिलने के लिए युवाओं में भारी उत्साह था। दिलीप कुमार से मिलने के लिए एक युवक ने उनकी गाड़ी के सामने अपना वाहन लगा दिया। परासिया क्षेत्र में दिलीप कुमार कार से जा रहे थे। इसी दौरान नूर मोहम्मद उर्फ नूरा भाई ने अपने जावा वाहन से उनकी कार का पीछा किया। बाद में ओवरटेक कर अपना वाहन दिलीप कुमार की कार के आगे लगा दिया। दिलीप कुमार अपनी कार से नीचे उतरे और मजाकिया लहजे में बोले-अपनी जान की भी तुझे परवाह नहीं है।Ó दिलीप कुमार नूर मोहम्मद से बड़ी आत्मीयता से मिले।
फ्रेम करवाकर रखा था दिलीप कुमार का आटोग्राफ
तिगांव निवासी बाबू निशार खान बताते हैं कि छिंदवाड़ा आगमन के दौरान दिलीप कुमार पांढुर्ना जा रहे थे। उनके साथ एनकेपी साल्वे भी थे। जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ तिगांव में दिलीप कुमार का स्वागत किया। उन्होंने दिलीप कुमार से आटोग्राफ भी लिया था और उसे फ्रेम करवाकर रख लिया था।
Created On :   7 July 2021 11:07 PM IST