- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- यश बैंक में सुबह से लगी ग्राहकों की...
यश बैंक में सुबह से लगी ग्राहकों की भीड़, खत्म हुआ कैश - 3 अप्रैल तक केवल 50 हजार नकद निकालने का लगा नोटिस

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। आरबीआई ने यश बैंक से एक माह में केवल 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश निकालने पर रोक लगा दी है। यह आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को बैंक के ग्राहकों की भीड़ सुबह से लग गई। सुबह 10.30 बजे बैंक खुलते ही लोग कैश निकालने के लिए पहुंच गए थे। दोपहर तीन बजे के बाद बैंक की छिंदवाड़ा स्थित ब्रांच में कैश समाप्त होने के कारण कई ग्राहक परेशान होते देखे गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने यश बैंक से 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश निकालने पर रोक लगा दी है। यह रोक फिलहाल 3 अप्रैल तक के लिए लगाई गई है। लेकिन इस रोक का असर बैंक में सुबह से ही देखने को मिला। बैंक की शाखा खुलते ही ग्राहकों की भीड़ बैंक में लग गई। लोगों ने अपनी जमा पूंजी में से 50-50 हजार रुपए निकाल लिए हैं। वहीं ज्यादा कैश न दिए जाने के कारण कई ग्राहक असंतुष्ट नजर आए। ग्राहकों ने असंतोश जाहिर किया है। संकट में फंसे बैंक में अपनी पूंजी अब ग्राहकों को सुरक्षित नही लग रही है।
कैश समाप्त होने के बाद भी आते रहे ग्राहक
यश बैंक की छिंदवाड़ा स्थित शाखा में शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के बाद बैंक ने कैश देने से हाथ खड़े कर दिए। बैंक प्रबंधन ने बताया कि अब कैश समाप्त हो गया है इसलिए कैश कल सुबह मिलेगा। कैश समाप्त होने के बाद भी लोग यश बैंक के चक्कर लगाते रहे ।
लाखों रुपए जमा कहां से निकलेंगे
यश बैंक के हालात को देखते हुए अब वे ग्राहक चिंता में हैं जिनके लाखों रुपए बैंक में जमा हैं। 3 अप्रैल के बाद केवल 50 हजार रुपए ही कैश देने की अनिवार्यता रही तो लाखों रुपए जमा करने वाले ग्राहकों की चिंता और बढ़ गई।
विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के खर्च अटके, यश में हैं खाता
यश बैंक से केवल 50 हजार तक निकासी के आदेश के बाद निजी ग्राहकों के साथ शासकीय खातों में भी समस्या खड़ी हो रही है। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के यश बैंक के खाते में लगभग 50 लाख रुपए जमा हैं और यहां का रोज का खर्च इसी खाते से चलता है। अब विश्वविद्यालय प्रबंधन के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है।
Created On :   7 March 2020 6:38 PM IST