पलक झपकते मिलेगा रेलवे का आरक्षित टिकट

डिजिटल डेस्क, अकोला। ट्रेन का आरक्षित टिकट बुक करना वर्तमान स्थिति में काफी मुश्किल भरी चुनौती है। क्योंकि टिकट मिलने के बावजूद भी यह कंफर्म नहीं रहता है। यदि आपको भी आए दिन लंबे फासले पर सफर करना रहता है और टिकट मिलने में परेशानी होती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कुछ बातों का ध्यान रखकर आसानी से आरक्षित टिकट प्राप्त की जा रही है। इसलिए आरक्षित टिकट बुक करने के पहले इन बातों का इस्तेमाल करने पर टिकट मिलने में परेशानी नहीं होगी।
हाई स्पीड इंटरनेट का करें इस्तेमाल
यात्री को टिकट बुक करते समय सबसे अहम बात की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि टिकट निकालते समय हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाए। इससे टिकट बुकिंग करने में आसानी होती है तथा आरक्षित टिकट मिलने की पूरी संभावना रहती है। यदि टिकट टिकट बुक करने के दौरान स्लो इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है तो कई बार प्रोसेस बीच में ही लटक जाता है और आप टिकट बुक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको हमेशा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का ही इस्तेमाल करना चाहिए । ये आपको ट्रेन का कन्फर्म टिकट दिलवा सकता है।
आईआरसीटीसी पर लॉगइन करना है जरूरी
अगर आप कन्फर्म ट्रेन टिकट चाहते हैं तो आईआरसीटीसी अर्थात इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर लॉगिन जरूर कर लें और आईडी तथा पासवर्ड जरूर बना लें। इससे आप आसानी से रेलवे का कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं और आसानी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं। ऐसा करने से आपको ट्रेन टिकट बुक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
थर्ड पार्टी एप्स का करें इस्तेमाल
आप अगर अभी तक थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते आए हैं तो बता दें कि ये तरीका आपके बड़े काम आ सकता है और आपको कन्फर्म ट्रेन टिकट दिलवा सकता है। इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा इसके बाद आपको अच्छी रेटिंग के हिसाब से एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा इससे होता ये है कि आपको कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। ये तरीका बेहद कारगर है और आपके बड़े काम आ सकता है।
Created On :   19 Feb 2023 5:18 PM IST