फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

Young boy committed suicide by hanging
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
खामगांव फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, खामगांव. फांसी लगाकर एक २३ वर्षीय युवक ने आत्महत्या करने की घटना स्थानीय बालापुर फैल परिसर में मंगलवार दि १०  जनवरी को घटी। इस मामले में पुलिस  ने मर्ग दाखिल किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय बालापुर फैल परिसर निवासी गणेश शिवाजी विधाते (२३) इस युवक ने दि १० जनवरी को रहते घर में छत को रस्सी बांधकर फांसी  लगाकर आत्महत्या की। यह  घटना नजर आते ही रिश्तेदारों ने उसे नीचे उतराकर सामान्य अस्पताल मेंे दाखिल किया। लेकिन वैद्यकीय अधिकारियों ने जांच कर युवक को मृत घोषित किया। इस मामले में सामान्य अस्पताल के डा आर एस वैद्य व्दारा कक्षसेवक दिलीप चहाकर ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने धारा १७४  तहत मर्ग दाखिल किया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका, आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे है।

Created On :   12 Jan 2023 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story