टक्कर से युवक की हुई मौत
डिजिटल डेस्क,सिवनी। शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा धारना क्षेत्र में घटित हुआ जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धारना निवासी बाइक सवार युवक की बस से टक्कर हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला वाहन मौके पर नहीं रुका।
बस से टकराई बाइक
मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि धारना निवासी अनिल पिता नजरू नांदने बाइक से कहीं जा रहा था तभी धारना में ही उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही बस से हो गई। बस के साइड से टकराने के बाद बाइक सवार सड़क किनारे जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बावजूद इसके बस चालक ने बस नहीं रोकी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। बरघाट पुलिस घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
Created On :   21 Jan 2023 2:31 PM IST