सर्पदंश से युवक की मौत

young man dies of snakebite Information about the death of a 21-year-old youth due
सर्पदंश से युवक की मौत
पन्ना सर्पदंश से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक २१ वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमलेश गौड पिता हेतु गौड उम्र २१ वर्ष निवासी गोविन्दपुर ककरहटी जो कन्नोज से आया था। जिसे सर्प ने काट लिया था जिसकी जानकारी परिजनों को लगने पर जिला चिकित्सालय पन्ना लाए परंतु रास्ते में ही युवक ने दम तोड दिया। पीएम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। 

Created On :   29 July 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story