खाने की डिलिवरी करने नहीं शादी के घोड़े को लेकर निकला था युवक

-बरसात के बीच स्विगी का बैग लेकर घोड़े पर बैठे युवक की हुई पहचान
-उसे और दोस्त को कंपनी ने दिया ईनाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। खाद्य पदार्थ घरों तक पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद मुंबई के जिस घुड़सवार को खोज रही थी उसका पता चल गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी देने वाले को 5 हजार का ईनाम देने का ऐलान किया था। अब खुलासा हुआ है कि घोड़े पर सवार युवक खाने की डिलिवरी करने नहीं जा रहा था। बल्कि जिस स्विगी के लोगो वाला बैग को उसने पीठ पर लाद रखा था उसमें घोड़े को सजाने का सामान था जो उसने एक दोस्त से उधार लिया था। यह घोड़ा शादियों में ले जाया जाता है। कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में घुडसवारी करते नजर आ रहे युवक का नाम सुशांत है। 17 वर्षीय सुशांत एक अस्तबल में घोड़ों की देखभाल करता है। सुशांत के दोस्त अवी ने वह वीडियो बनाया था जिसमें सुशांत भारी बरसात के बीच मुंबई की सड़क पर स्विगी का बैग पीठ पर लादे रास्ते से गुजर रहा था। सोशल मीडिया पर लोग युवक की इसलिए तारीफ कर रहे थे कि उन्हें लगा कि वह बरसात के बीच खाने की डिलिवरी करने जा रहा है। स्विगी ने बताया कि उसने जिस पांच हजार रुपए के ईनाम का ऐलान किया था वह एवी को दिया गया है। जबकि सुशांत ने अपने टूटे मोबाइल से अपना वीडियो बनवाया था इसलिए कंपनी की ओर से उसे नया मोबाइल दिया गया है। जिस घोड़े की सवारी सुशांत कर रहा था उसका नाम शिवा है।
Created On :   10 July 2022 8:58 PM IST