- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Young man joined army on the base of fake documents, Exposed after six months
दैनिक भास्कर हिंदी: जाली दस्तावेजों के आधार पर सेना में भर्ती हुआ युवक, छह महीने बाद खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गार्डस रेजिमेंट सेंटर कैंटाेनमेंट कामठी में आगरा के एक युवक द्वारा जाली दस्तावेज के आधार पर सेना में भर्ती हुआ लेकिन, 6 महीने बाद पता चला कि, युवक ने जाली दस्तावेज कार्यालय को पेश किए थे। पोल खुलते ही युवक कामठी प्रशिक्षण केंद्र से भाग खड़ा हुआ और अब उसके खिलाफ कामठी के जूना पुलिस थाने में मामला दर्ज हो गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा उत्तरप्रदेश से मनोज सलोतरी नामक एक युवक सेना में भर्ती हुआ। सेना में भर्ती होने के बाद उसे प्रशिक्षण के लिए कामठी के गार्डस रेजिमेंट सेंटर में भेजा गया। 13 मार्च 2019 को वह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कामठी में हाजिर हुआ। यहां पर जब अधिकारियों ने उसके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की तो उसके द्वारा पेश किए गए सभी दस्तावेजों पर मनोज सलोतरी वल्द दिनेश सलोतरी नाम पाया गया।
उस समय प्राथमिक तौर पर जांच के बाद उसकी ट्रेनिंग कामठी में शुरू हो गई। इसके बाद 4 सितंबर 2019 को आगरा के प्रभारी अधिकारी (चरित्र सत्यपान) कृते जिलाधिकारी से एक पत्र भेजा गया, जिसमें लिखा गया कि, मनोज सलोतरी वल्द दिनेश सलोतरी (21) गांव भद्रोली, तहसील बाह, पुलिस थाना पिनाहट, जिला अागरा, उत्तरप्रदेश ने जो दस्तावेज सेना में भर्ती होने के दौरान पेश किए हैं। उसके आधार पर उपरोक्त पते पर जांच पड़ताल करने के बाद पाया गया कि, मनोज सलोतरी नामक व्यक्ति अभी भी इसी गांव में रह रहा है और उसने बताया कि, उसने कभी भी सेना में भर्ती होने के लिए न तो प्रयास किया और ना ही आवेदन किया। हालांकि, उसके स्कूल के दस्तावेज गुम हो गए है और इसके हाथ में लग गए। जिसके आधार पर उसने इसी नाम से सेना में भर्ती होकर प्रशिक्षण शुरू कर दिया। इस बात की भनक जालसाज को लगते ही वह 30 सितंबर की दोपहर से ही प्रशिक्षण केंद्र से लापता है। इस संबंध में सूरजभान वल्द मानसिंह (42) की शिकायत पर कामठी के जूना पुलिस थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी के सपने दिखाकर करता रहा सेक्सुअल हैरसमेंट, प्रेंग्नेट होने पर खिला दी गर्भपात की गोलियां
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: डोनाल्ड ट्रंप-एर्दोआन जैसे नेताओं के बीच बैठे इमरान खान, फोटो वायरल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: आर्मी में भर्ती करने के नाम पर युवक, युवतियों को ठगने वाला फर्जी कैप्टिन गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: फर्जी दस्तावेज से 63 लाख की धोखाधड़ी- वृद्ध महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: चेकिंग का झांसा देकर नकली पुलिस ने की सराफा व्यापारी से लूट