- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- इमारत में लगी होर्डिंग निकाल रहे ...
इमारत में लगी होर्डिंग निकाल रहे युवक की करंट लगने से मृत्यु
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. मंदिर की टपक रही छत को होर्डिंग से ढकने के लिए परिसर के इमारत की छत पर चढ़े एक युवक की होर्डिंग निकालते समय हाईटेंशन बिजली तार का जोरदार करंट लगने से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सिविल लाइन के मामा चौक परिसर में रविवार,21 अगस्त की शाम 6.40 बजे के दौरान घटी। मृत युवक का नाम मामा चौक, गोंदिया निवासी प्रथमेश संजय सोनुने(19) होकर वह बीएससी का छात्र था। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथमेश सोनुने रविवार शाम 6.40 बजे के दौरान परिसर में इमारत में रखी होर्डिंग को निकालने के लिए छत पर चढ़ा था। वह होर्डिंग को हाथ से उठाकर इमारत की सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी होर्डिंग में लगी लोहे की फ्रेम इमारत से सटे महावितरण के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने सेे उसे जोरदार बिजली का झटका लगा। जिससे वह मूर्छिंत अवस्था में नीचे गिर पड़ा। उसकी चीख सुनते ही परिसर में मौजूद नागरिक घटनास्थल की ओर दौड़ेे तथा उसे तुरंत जिला केटीएस अस्पताल ले गए। जहां डॉ.पवन यादव ने प्राथमिक जांच कर उसे मृत घोषित किया। घटना की जानकारी गोंदिया शहर पुलिस को दी गई। पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम प्रक्रिया होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। इस घटना से परिसर में शोक की लहर छायी है। फरियादी की शिकायत पर शहर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   23 Aug 2022 7:09 PM IST