ट्रक की टक्कर से छोटे भाई की मौत-बड़ा जख्मी, सिर में गंभीर चोट लगने से तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हुड़केश्वर इलाके में एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को मार दी। हादसे में बाइक सवार दो भाई गंभीर जख्मी हो गए। घायल कुणाल दिलीप कांबले (19) और राहुल दिलीप कांबले (23), कामठी निवासी है। गंभीर जख्मी राहुल ने मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कुणाल गत 29 जनवरी को रात करीब 8 से 8.30 बजे के बीच बाइक (एम.एच.-40-बी.एफ.-5126) पर अपने बड़े भाई राहुल के साथ डबलसीट जा रहा था। इस दौरान हुड़केश्वर इलाके में ओरियंटल कंपनी, महादेव ढाबा के पास जबलपुर हाइवे पर यह हादसा हुआ। राहुल के सिर में गंभीर चोट लगी थी। कुणाल के हाथ में भी गंभीर चोट आयी है। दोनों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 फरवरी को राहुल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर िदया। कुणाल कांबले की शिकायत पर हुड़केश्वर थाने के उप-निरीक्षक कनोजिया ने अज्ञात आरोपी वाहन चालक पर धारा 304(अ), 279 व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   6 Feb 2023 8:38 PM IST