स्टार बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत

Youngman dies due to star bus collision during crossing the road
स्टार बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत
नागपुर स्टार बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बजाज नगर क्षेत्र के अभ्यंकर नगर चौक के पास वीएनआईटी कॉलेज मार्ग पर सड़क पार कर रहे एक युवक को स्टार बस चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर जख्मी युवक की मौत हो गई। मृतक नीलेश पटेल  है। हादसे के बाद आरोपी बस चालक बस सहित फरार हो गया। इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी स्टार बस पर जमा भीड़ ने पथराव कर कांच फोड़ दिया। घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल हो गया। पुलिस पहुंचने पूर्व ही नागरिकों ने घायल को अस्पताल पहुंचा दिया था। 

निजी अस्पताल ने घायल को मेडिकल भेजा : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे काछीपुरा निवासी नीलेश पटेल (22), अभ्यंकर नगर चौक के पास वीएनआईटी कॉलेज मार्ग पर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान स्टार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नीलेश पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे रामदासपेठ में एक निजी अस्पताल में भेजा गया। उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। मेडिकल अस्पताल में ले जाने के बाद प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस को देख नाराज भीड़ भाग खड़ी हुई :  जब बजाजनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब बस पर पथराव हो रहा था। पुलिस को देखते ही गुस्साई भीड़ भाग खड़ी हुई। पुलिस ने उस बस को कब्जे में लिया है, जिस बस के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाकर नीलेश को टक्कर मारी थी। हादसे के बाद भीड़ जमा होती देख आरोपी बस चालक बस लेकर फरार हो गया था। इस बस के पीछे आ रही बस को ही गुस्साई भीड़ ने निशाना बना डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद बजाज नगर के पुलिस निरीक्षक पांडे और अन्य सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बजाज नगर थाने में घटना का जायजा लेने पहुंचे थे। 
 

Created On :   8 July 2022 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story