आर्मी में भर्ती करने के नाम पर युवक, युवतियों को ठगने वाला फर्जी कैप्टिन गिरफ्तार  

Youth arrested in the name of enlisting in army, fake captin cheating girls
आर्मी में भर्ती करने के नाम पर युवक, युवतियों को ठगने वाला फर्जी कैप्टिन गिरफ्तार  
आर्मी में भर्ती करने के नाम पर युवक, युवतियों को ठगने वाला फर्जी कैप्टिन गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  आर्मी में भर्ती करने के नाम पर युवक, युवतियों को ठगने वाला फर्जी कैप्टिन को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे सीखचों के पीछे पहुंचा दिया है । इस संबध में थाना प्रभारी गोरखपुर  उमेश तिवारी ने बताया कि सचिन राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि विगत 1 महीने से अभय रजक नाम का व्यक्ति पड़ोस में किराये से रहता है । यह आपने आप को आर्मी का कैप्टन बताता है और आर्मी की काम्बेट एवं ग्रीन ड्रेस, जिसके कंधे पर जैक रायफल लिखा हुआ था, पहनकर आता-जाता था । इस व्यक्ति ने उससे एवं मोहल्ले के लड़कों से कहा कि मैं आर्मी में भर्ती के लिये ट्रेनिंग देता हूं और भर्ती भी करवाता हूं, मैं राईट टाउन स्टेडियम में सुबह व शाम दोनों समय दौड़ की प्रैक्टिस करवाता हूं, । वह तथा अन्य लड़के एवं लड़कियां आदर्श यादव, सोहेल पटेल, सेजल पटेल , आशा ठाकुर, अर्चना ठाकुर, अश्विनी रजक, बंटी राजपूत, सभी उनसे प्रभावित होकर भर्ती ट्रेनिंग के लिये उनके पास बात करने के लिये गये ।
एक माह तक स्टेडियम में लगवाई दौड़
 अभय रजक ने कहा कि भर्ती ट्रेनिंग का पैसा लगेगा,   हम 15 लड़के एवं लड़कियें से अलग - अलग राशी में पैसे लिये एवं हमारी 1 महिने तक राईट टाउन स्टेडियम में प्रैक्टिस करवाई। आर्मी में भर्ती कराने के लिये शोभना एवं उसके भाई शुभम पटेल को जाली एडमिट कार्ड दिया, और अपने साथ महू जिला इंदौर भर्ती के लिये लेकर गया,   महू में आर्मी एरिये में इधर उधर घुमा कर वापस ले आया और कहा कि भर्ती की बात हो गई है, 10-10 लाख रुपये लगेंगे, जबलपुर में ही भर्ती करवा दूंगा। सभी लड़कों से अलग- अलग राशी लगभग 1, लाख 55,हजार   लेकर भाग गया, जब उसे एवं अन्य साथियों को शक हुआ कि वह फर्जी व्यक्ति है, और हम लोगों को भर्ती करवाने के नाम पर झांसा देकर पैसा लिया है, उससे 10000 रुपये, आशा ठाकुर से 6000 रुपये, अर्चना ठाकुर से 6000 रुपये, अश्विनी पटेल 3000 रुपये, आयुषी अग्रवाल 2500 रु   ये, आरती कोल 2500 रुपये, मुस्कान रजक 3000 रुपये, शोभना पटेल 30000 रुपये, सेजल पटेल 5000 रुपये, राकेश मेहरा 7000 रुपये, आदर्श यादव 4000 रुपये, शुभम पटेल 30000 रुपये, बंटी राजपूत 20000 रुपये, सत्यम सेन 22000 रुपये, सोहेल पटेल 7000 रुपये, सभी से थोड़ा-थोड़ा कर किश्तों में रुपये लिया है। अभय उर्फ सोनू रजक द्वारा हम लोगों के साथ भर्ती कराने व ट्रेनिंग कराने के नाम से छल पूर्वक धोखाधड़ी कर पैसा लिया है। रिपोर्ट पर धारा  420,468,471,171 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोनू रजक पिता भूरा रजक उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नोनी शहपुरा भिटोनी थाना शहपुरा जिला जबलपुर हाल निवासी रामपुर छापर किराये के मकान को अभिरक्षा में लेते हुये निशादेही पर कब्जे से जैक राईफल की फर्जी आई.डी. 2 एडमिट कार्ड एवं यूनिफार्म जप्त करते हुये विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Created On :   30 Sep 2019 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story