- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Youth arrested in the name of enlisting in army, fake captin cheating girls
दैनिक भास्कर हिंदी: आर्मी में भर्ती करने के नाम पर युवक, युवतियों को ठगने वाला फर्जी कैप्टिन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आर्मी में भर्ती करने के नाम पर युवक, युवतियों को ठगने वाला फर्जी कैप्टिन को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे सीखचों के पीछे पहुंचा दिया है । इस संबध में थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी ने बताया कि सचिन राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि विगत 1 महीने से अभय रजक नाम का व्यक्ति पड़ोस में किराये से रहता है । यह आपने आप को आर्मी का कैप्टन बताता है और आर्मी की काम्बेट एवं ग्रीन ड्रेस, जिसके कंधे पर जैक रायफल लिखा हुआ था, पहनकर आता-जाता था । इस व्यक्ति ने उससे एवं मोहल्ले के लड़कों से कहा कि मैं आर्मी में भर्ती के लिये ट्रेनिंग देता हूं और भर्ती भी करवाता हूं, मैं राईट टाउन स्टेडियम में सुबह व शाम दोनों समय दौड़ की प्रैक्टिस करवाता हूं, । वह तथा अन्य लड़के एवं लड़कियां आदर्श यादव, सोहेल पटेल, सेजल पटेल , आशा ठाकुर, अर्चना ठाकुर, अश्विनी रजक, बंटी राजपूत, सभी उनसे प्रभावित होकर भर्ती ट्रेनिंग के लिये उनके पास बात करने के लिये गये ।
एक माह तक स्टेडियम में लगवाई दौड़
अभय रजक ने कहा कि भर्ती ट्रेनिंग का पैसा लगेगा, हम 15 लड़के एवं लड़कियें से अलग - अलग राशी में पैसे लिये एवं हमारी 1 महिने तक राईट टाउन स्टेडियम में प्रैक्टिस करवाई। आर्मी में भर्ती कराने के लिये शोभना एवं उसके भाई शुभम पटेल को जाली एडमिट कार्ड दिया, और अपने साथ महू जिला इंदौर भर्ती के लिये लेकर गया, महू में आर्मी एरिये में इधर उधर घुमा कर वापस ले आया और कहा कि भर्ती की बात हो गई है, 10-10 लाख रुपये लगेंगे, जबलपुर में ही भर्ती करवा दूंगा। सभी लड़कों से अलग- अलग राशी लगभग 1, लाख 55,हजार लेकर भाग गया, जब उसे एवं अन्य साथियों को शक हुआ कि वह फर्जी व्यक्ति है, और हम लोगों को भर्ती करवाने के नाम पर झांसा देकर पैसा लिया है, उससे 10000 रुपये, आशा ठाकुर से 6000 रुपये, अर्चना ठाकुर से 6000 रुपये, अश्विनी पटेल 3000 रुपये, आयुषी अग्रवाल 2500 रु ये, आरती कोल 2500 रुपये, मुस्कान रजक 3000 रुपये, शोभना पटेल 30000 रुपये, सेजल पटेल 5000 रुपये, राकेश मेहरा 7000 रुपये, आदर्श यादव 4000 रुपये, शुभम पटेल 30000 रुपये, बंटी राजपूत 20000 रुपये, सत्यम सेन 22000 रुपये, सोहेल पटेल 7000 रुपये, सभी से थोड़ा-थोड़ा कर किश्तों में रुपये लिया है। अभय उर्फ सोनू रजक द्वारा हम लोगों के साथ भर्ती कराने व ट्रेनिंग कराने के नाम से छल पूर्वक धोखाधड़ी कर पैसा लिया है। रिपोर्ट पर धारा 420,468,471,171 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोनू रजक पिता भूरा रजक उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नोनी शहपुरा भिटोनी थाना शहपुरा जिला जबलपुर हाल निवासी रामपुर छापर किराये के मकान को अभिरक्षा में लेते हुये निशादेही पर कब्जे से जैक राईफल की फर्जी आई.डी. 2 एडमिट कार्ड एवं यूनिफार्म जप्त करते हुये विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 6 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का सर्जन गिरफ्तार - लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के व्यस्त तीन पत्ती चौक पर खुलेआम प्यार का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मंडला रोड अधूरी, फिर क्यों हो रही टोल टैक्स की वसूली - टोल कंपनी को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन - एक अन्य ट्रेन कटनी होकर गुजरेगी