पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सोनवर्षा निवासी अजय उर्फ अज्जू पुत्र रामभान दाहिया 19 वर्ष, ने सोमवार की देर रात को घर के पास लगे पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा लिया। मंगलवार सुबह तकरीबन 4 बजे घर से बाहर निकले पिता ने उसे फंदे पर लटकते देखकर थाने में सूचना दी तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले आए, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। रामभान ने बताया कि रात 1 बजे जब वह पल्लेदारी कर घर लौटे तो अजय दरवाजे पर बैठा था, जिस पर उसे सोने के लिए कहा तो वह उठकर अंदर चला गया था।

परिजनों ने दुकान मालिक पर लगाया आरोप 

इस दौरान मृतक की मां गुडिय़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बेटा पिछले कई सालों से रामनाटोला स्थित एक दुकान में काम कर रहा था, एक वर्ष पहले दुकान मालिक ने चोरी का आरोप लगाकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई और अजय को पुलिस से पकड़वाकर जेल भिजवा दिया था, लेकिन बाद में जमानत दिलवाकर फिर से काम पर रख लिया, पर अबकी बार तनख्वाह भी नहीं दिया और चोरी के हर्जाने के नाम पर 2 लाख रुपए हड़प लिए, तो घर की जमीन भी अपने नाम करा लिया। इन्हीं कारणों से परेशान होकर युवक के द्वारा खुदकुशी करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाते समय आरोपी दुकानदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों और रिश्तेदारों ने कोलगवां थाने का घेराव कर दिया, जिन्हें जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर गांव भेजा गया।
 

Created On :   21 Sept 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story