ट्रेन से कटकर युवक की गई जान

Youth dies after being hit by train
ट्रेन से कटकर युवक की गई जान
दर्दनाक मौत ट्रेन से कटकर युवक की गई जान

डिजिटल डेस्क, भंडारा। रेलवे से कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार 25 अक्टूबर को वरठी कोका डाउन लाईन पोल क्रमांक 1066/18-66 के पास घटित हुई। इसे लेकर वरठी के स्टेशन प्रबंधक पी. एन. वर्मा की शिकायत पर वरठी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। मृतक का नाम मध्यप्रदेश के मंडला जिले के घुगरी तहसील के बनेरी ग्राम के संदिप शोभाराम मरावी (24) बताया जा रहा है। सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे वरठी कोका डाउन लाईन पोल क्रमांक 1066/18 – 66 के पास रेलवे से कटा हुआ युवक का शव मिला। उसकी शिनाख्त संदीप शोभाराम मरावी के रूप में की गई। स्टेशन प्रबंधन पी. एन. वर्मा की शिकायत पर वरठी पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग दाखिल किया है। मामले की जंच पुलिस हवलदार संतापे कर रहे है।

Created On :   27 Oct 2021 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story