करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने मरचुरी के बाहर दिया धरना

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवली थाना क्षेत्र में रीवा रोड पर संचालित टायर शॉप में काम करते समय करन्ट लगने से मृत युवक की शिनाख्त शुुक्रवार देर रात को कर ली गई, मगर परिजनों ने आर्थिक सहायता और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर 8 घण्टे तक जिला अस्पताल की मरचुरी के बाहर धरना दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को दो मंजिला टायर शॉप की छत पर काम करते समय युवक जब लोहे की रॉड उठा रहा था, तभी दूसरा छोर हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे वह करन्ट की चपेट में आ गया था। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। मृत युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं होने से नाम-पता नहीं मिला, जिस पर पुलिस ने अज्ञात में ही मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराते हुए शव को मरचुरी में रखवा दिया और परिजनों की खोज में लग गए।
ऐसे हुई पहचान-
देर रात कोलगवां थाना क्षेत्र के कृष्णनगर से ज्योति सोंधिया नामक महिला परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और अपने पति कृष्ण कुमार सोंधिया 35 वर्ष के लापता होने की शिकायत की तो पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे जिला अस्पताल की मरचुरी ले जाकर लाश दिखाई। तब महिला ने मृतक की शिनाख्त अपने पति के रूप में कर ली। महिला ने बताया कि कृष्णकुमार 3 दिन से टायर हाउस में काम करने जा रहे थे, शुक्रवार सुबह भी वहीं जाने के लिए निकले थे लेकिन शाम को नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा 5 वर्ष का बेटा, मां और छोटा भाई भी है।
कार्यवाही और आर्थिक मदद के लिए धरने पर बैठे-
शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे परिजन और रिश्तेदार मरचुरी के बाहर पहुंच गए और पुलिस पर जल्दबाजी में शव का पोस्टमार्टम कराने का आरोप लगाने के साथ ही 10 लाख की आर्थिक मदद और दुकान मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। टीआई अर्चना द्विवेदी की समझाइश के बावजूद परिजन लाश ले जाने पर राजी नहीं हुए। अन्तत: शाम 5 बजे सिटी मजिस्ट्रेट राजेश शाही और सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा दुकान मालिक की तरफ से 1.50 लाख एवं शासन की तरफ से 10 हजार की तत्कालिक सहायता प्रदान की। अन्तत: परिजन ने धरना खत्म किया और शव लेकर प्रयागराज रवाना हो गए।
Created On :   7 Feb 2021 5:46 PM IST