- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- नागिन डांस करते हुई युवक की मौत -...
नागिन डांस करते हुई युवक की मौत - गणपति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क भोमा । जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम भोमा में गणपति विसर्जन के दौरान नागिन डांस कर रहे एक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । क्षेत्र में इस हादसे में एक युवक की मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल निर्मित हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बड़े उत्साह के साथ डांस कर रहा था । डांस करते करते वह एक बार सिर के बल उछला और और इसी अदा के साथ डांस करने लगा । $कुछ देर बाद उसने यही क्रिया दोहराई किंतु जमीन पर गिरते ही वह $कछ सेकेन्ड तड़पा और शांत हो गया लोगों ने पहले तो इसे डांस का ही हिस्सा समझा किंतु जब युवक नहीं उठा तो सभी लोग घबरा गए ।
जा रहे थे गणेश विसर्जन के लिए
मिली जानकारी के अनुसार गुरुचरण पिता राजकुमार ठाकुर (32) निवासी कटिया (भोमा) पिछनली शाम को गणपति विसर्जन के लिए स्थानीय जलाशय गया हुआ था। इस दौरान डीजे और गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए युवाओं के दल में वह भी शामिल था। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त गुरुचरण नागिन डांस कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और सिर पर से घातक चोट लग जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुचरण को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Created On :   14 Sept 2019 7:22 PM IST