मैराथॉन स्पर्धा में युवाओं ने  लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Youth enthusiastically participated in Marathon competition
मैराथॉन स्पर्धा में युवाओं ने  लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
 गड़चिरोली मैराथॉन स्पर्धा में युवाओं ने  लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के संकल्पना से पुलिस दादालोरा खिड़की इस उपक्रम के माध्यम महामानव डा. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर कोरची पुलिस थाने में गुरुवार को 10 किमी मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया। उक्त स्पर्धा में 70 स्पर्धकों ने सहभाग लिया। वहीं स्पर्धा में विजयी हुए युवाओं को कार्यक्रम का आयोजन कर मान्यवरों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उदघाटन तहसीलदार छगनलाल भंडारी के हाथों किया गया। अध्यक्ष के रूप में पुलिस उपनिरीक्षक अमोल फडतरे, प्रमुख अतिथि नपं उपाध्यक्ष हिरा राऊत, पार्षद मनोज अग्रवाल, आशिष अग्रवाल, प्रा. मुर्लीधर रूखमोडे, राहुल अंबादे, पुलिस उपनिरीक्षक रवि मनोहर, पुलिस उपनिरीक्षक समाधान फडोल, पुलिस निरीक्षक आय. आर. सरदार उपस्थित थे। स्पर्धा को सफल बनाने के लिए कोरची पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अमोल फडतरे, पुलिस उपनिरीक्षक रवि मनोहर सह पुलिस थाने के अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों ने सहयोग किया। 

Created On :   16 April 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story