धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के मेघासिवनी के एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार दोपहर को युवक घर पर सो रहा था। उसी वक्त अज्ञात आरोपी ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मेघासिवनी निवासी 19 वर्षीय निलेश पिता स्व. नाहरशा धुर्वे का शव शनिवार दोपहर को जमीन पर बिछे बिस्तर पर मिला है। घटना के वक्त निलेश का भाई, मां और बहन घर पर नहीं थे। परिजन जब घर लौटे तो बिस्तर पर निलेश का शव पड़ा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने निलेश की गर्दन पर दो वार कर उसकी हत्या की है। पुलिस टीम जांच में जुटी है।
भाई से मिलकर पड़ोस में गई थी बहन-
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग दो बजे निलेश और उसकी बहन घर पर थी। निलेश से मिलकर बहन पड़ोस में बैठने चली गई थी। संभवत: बहन के जाने के बाद निलेश बिस्तर पर सो रहा था तभी अज्ञात आरोपी ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से किसी अन्य धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
Created On :   30 July 2022 10:46 PM IST