पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, मांगली ग्राम का मामला

Youth killed due to old enmity, case of Mangli village
पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, मांगली ग्राम का मामला
भंडारा पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, मांगली ग्राम का मामला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तहसील के मांगली ग्राम में पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार 19 नवम्बर की रात्रि लगभग 10 बजे की है। इस प्रकरण में तुमसर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक का नाम मांगली ग्राम निवासी शुभम आगाशे (25) बताया जा रहा है। शुभम का कुछ दिनों पहले किसी से विवाद हुआ था। यह विवाद उसके जान पर बन आया। शुक्रवार को मांगली ग्राम की मंडई थी। जहा उसकी चार से पांच युवाओं ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना सामने आते ही तुमसर पुलिस मौके पर पहुंची प्राथमिक जांच शुरू करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया गया।

Created On :   20 Nov 2021 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story