- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पुरानी रंजिश में युवक की कुल्हाड़ी...
पुरानी रंजिश में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। रामनगर पुलिस थानांतर्गत अंगूर बगीचा परिसर में स्थित कम्पाउंड वाॅल के खुले प्लाट पर अज्ञात आरोपियों ने 18 वर्षीय युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई। रविवार 27 मार्च की मध्यरात्रि हुई इस वारदात में मृतक का नाम रोहित उर्फ राहुल उर्फ अंडा डायमंड डोंगरे (18) कटंगीटोला निवासी बताया गया है। इस मामले में अंगूर बगीचा कटंगीटोला निवासी दुर्गेश लक्ष्मण विठोले(26), विशाल हरिभाऊ बुढेकर(25) व योगेश उर्फ शेरू मारोती बोरकर(27) तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटंगीटोला निवासी मृतक रोहित डोंगरे(18) की रविवार की मध्यरात्रि अंगूर बगीचा के टेंभरे किराना समीप के कम्पाउंड वॉल के जायस्वाल नामक व्यक्ति के खुले प्लॉट पर अज्ञात आरोपियों ने कुल्हाड़ी व फर्शी से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। सोमवार 28 मार्च को मृतक रोहित की मां फरियादी अंगूर बगीचा, कटंगीटोला निवासी कविता डायमंड डोंगरे(45) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में उक्त संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि रुपए की पुरानी रंजिश को लेकर उपजे विवाद में रोहित की हत्या की गयी है। संदिग्ध तीनों युवक तथा मृतक रोहित पुलिस रिकार्ड में अनेक आपराधिक मामलों में शामिल होने की जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी व फर्श को जब्त किया है। रविवार 27 मार्च की शाम रोहित व उपरोक्त संदिग्ध तीनों युवक साथ-साथ घूमने की जानकारी सामने आ रही है। इसी संदेह के आधार पर तथा फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संजयकुमार सोने मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   29 March 2022 6:57 PM IST