युवा वर्ग को व्यवसाय की ओर बढ़ना चाहिए, उद्योजक विकास विषय पर हुई कार्यशाला

Youth should moYouth group should move towards business
युवा वर्ग को व्यवसाय की ओर बढ़ना चाहिए, उद्योजक विकास विषय पर हुई कार्यशाला
गोंदिया युवा वर्ग को व्यवसाय की ओर बढ़ना चाहिए, उद्योजक विकास विषय पर हुई कार्यशाला

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. डा. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था बार्टी पुणे व महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र (एमसीईडी) के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक न्याय भवन गोंदिया के सभागृह में जिले के युवा वर्ग व अनुसूचित जाति के युवकों के लिए स्वयंरोजगार व उद्योजकता विकास के लिए आत्मनिर्भर करने के लिए एक दिवसीय उद्योजकता परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्याेति फुंड ने की। मार्गदर्शक के रूप में बार्टी जिला प्रकल्प अधिकारी शारदा काठसकर, एमसीईडी प्रकल्प अधिकारी संदीप जाने व प्रमुख अतिथि के रूप में समतादूत गोंदिया करूणा मेश्राम, मनीष बिजेवार सालेकसा, वामन मानकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। इस दौरान प्रकल्प अधिकारी काठसकर ने कहा कि, युवा वर्ग को व्यवसाय की ओर बढ़ना चाहिए व अन्यों को भी रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। बार्टी द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। प्रकल्प अधिकारी जाने ने युवा वर्ग को बार्टी व एमसीईडी के उद्योजकता विकास प्रशिक्षण की संपूर्ण जानकारी दी। साथ ही एक माह में कौन-कौनसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बारे में बताया। एक दिवसीय कार्यशाला 10 जून से 11 जुलाई तक की अवधि में एक माह तक आयोजित अनिवासी प्रशिक्षण के लिए आयोजित की गई। 7 जून काे प्रत्यक्ष मुलाखात लेकर प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थितों का आभार मनीष बिजेवार ने माना। 

Created On :   8 Jun 2022 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story