बकरियां चराने गए युवक की तालाब में डूबने से मृत्यु

Youth who went to graze goats died due to drowning in the pond
बकरियां चराने गए युवक की तालाब में डूबने से मृत्यु
गोंदिया बकरियां चराने गए युवक की तालाब में डूबने से मृत्यु

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तिरोड़ा तहसील के ग्राम मुंडीकोटा निवासी रमेश गणपत शेंद्रे (25) की खेत में स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। उसका शव मंगलवार, 3 मई को सुबह 7 बजे के दौरान खोजकर बाहर निकाला गया। यह घटना 2 मई को दोपहर के दौरान घटित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडीकोटा निवासी रमेश शेंद्रे 2 मई को प्रतिदिन की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए रेलवे पटरी पार कर खेत परिसर में गया था। जहां बकरियों को पानी पिलाने के लिए वह खेत तालाब में गया। दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाने से वह तालाब में डूब गया। खेत परिसर निर्जन स्थान पर रहने के कारण कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं पहुंच सका। शाम के समय बकरियां चरकर वापस घर लौट आई, लेकिन जब रमेश वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की। खेत तालाब की पाल पर पानी की बोतल एवं थैली दिखाई पड़ने पर उसके डूबने की आशंका निर्माण हुई।  3 मई को सुबह 7 बजे के दौरान उसका शव तालाब से निकालने में सफलता प्राप्त हुई। मुंडीकोटा पुलिस आउटपोस्ट के पीआई जगत बर्वे, सुशील चौधरी, पुलिस पटेल महेंद्रकुमार डोंगरे, सरपंच कमलेश आथिलकर, मनोज डोंगरे, देवेंद्र मंडपे, रामेश्वर मुहतुरे, मनोहर ढबाले घटना स्थल पर उपस्थित थे। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के मार्गदर्शन में की जा रही है। मृतक रमेश शेंद्रे के परिवार में माँ, भाई का समावेश है। प्राकृतिक आपदा में उसकी मृत्यु होने के कारण परिजनों को शासन की ओर से नियमानुसार आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग पूर्व जिप सदस्य मनोज डोंगरे एवं सरपंच कमलेश आथिलकर ने की है। 
 

Created On :   4 May 2022 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story