फंसा रहा था बिजली के तार, लगा करंट, युवक की मौत

youths death from current
फंसा रहा था बिजली के तार, लगा करंट, युवक की मौत
फंसा रहा था बिजली के तार, लगा करंट, युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, गोटेगांव.  बिजली के तार डोरी में फंसना एक युवक को भारी पड़ गया। उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मामला झोतेश्वर चौकी अंतर्गत ग्राम मवई का है।जानकारी के अनुसार पवन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष जो बीती रात अपने घर के पीछे जाकर बिजली के तार फंसा रहा था उसी दौरान उसे अचानक करंट लग गया। लेकिन परिवार के किसी भी व्यक्ति ने उस पर ध्यान नही दिया। जब सुबह हुई तो परिवार के लोग घर के पीछे की ओर गये।

जहां युवक घटना स्थल पर ही मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने झोतेश्वर पुलिस को घटना की जानकारी दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और घटना स्थल से बिजली का तार जप्त की कार्यवाही की और लाश को गोटेगांव पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। 

Created On :   2 July 2017 12:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story