आदित्य ठाकरे को करारा झटका, युवा सेना जिला प्रमुख भी शिंदे गुट में शाामिल

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले में ठाकरे परिवार को निरंतर झटका लग रहा है, अब आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाली युवा सेना के जिलाप्रमुख राम कदम पाला बदलकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए हैं। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने युवा सेना जिलाप्रमुख के रुप में राम कदम की नियुक्ती कर सम्मान किया। इस अवसर पर गुट नेता भरत गोगावले, पार्टी प्रवक्ता दीपक केसरकर, विधायक महेश लांडे, विधायक ज्ञानराज चौगुले, विधायक महेश शिंदे, विधायक आशिष जैस्वाल, विधायक बालाजी कल्याणकार, विधायक तथा हिंगोली जिलाप्रमुख संतोष बांगर, पूर्व जि. प.समाजकल्याण सभापती फकिरराव मुंढे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिले में बड़ी संख्या में नगर सेवकों, सरपंचों, ग्राम पंचायत सदस्य जिलाप्रमुख संतोष बांगर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो चुके हैं।
Created On :   29 July 2022 7:57 PM IST