शून्य संक्रमित मिले, 5 डिस्चार्ज, अब सिर्फ 4 एक्टिव

Zero infected found, 5 discharged, now only 4 active
शून्य संक्रमित मिले, 5 डिस्चार्ज, अब सिर्फ 4 एक्टिव
अकोला शून्य संक्रमित मिले, 5 डिस्चार्ज, अब सिर्फ 4 एक्टिव

डिजिटल डेस्क, अकोला. बुधवार को आरोग्य विभाग की ओर से की गई आरटीपीसीआर की 75 टेस्टिंग में किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव न मिलने की जानकारी है। जिस कारण जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 66096 पर स्थिर है। इस बीच 5 कोरोनाबाधित मरीजों के स्वस्थ होने से उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज दे दिया गया। जिस कारण अब जिले में सिर्फ 4 मरीज कोरोना से संक्रमित एक्टीव मरीज है जिनमें से कुछ मरीज अस्पताल में तथा अधिकांश मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागरिक कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना की तीव्रता से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोविड जांच करवाएं। हाथ बार बार धोएं, भीड़-भाड़वाले क्षेत्रों में नागरिक मास्क का उपयोग करें। ऐसा आवाहन आरोग्य विभाग की ओर से किया गया है।

Created On :   5 Jan 2023 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story