थम जाएगा जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव प्रचार, राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

Zilla Parishad and Panchayat Samiti election campaign will Stop
थम जाएगा जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव प्रचार, राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत
थम जाएगा जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव प्रचार, राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए चुनाव प्रचार सोमवार को थम जाएगा। बुधवार 7 जनवरी को मतदान किए जाएंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी प्रमुख दलों ने ताकत झोंकी है। भाजपा के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बना है। वहीं कांग्रेस व राकांपा की मित्रता भी दांव पर है। शिवसेना को भी अपनी ताकत दिखाना है। चुनाव परिणाम सभी दलों के लिए जिले में राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण साबित होनेवाला है। चुनाव के महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी 3 से 4 दिन तक प्रचार कार्य में डंटे रहे। विधानसभा चुनाव में भी जिले में उनकी जितनी सभाएं नहीं हुई थी उससे अधिक सभाएं होने का दावा भाजपा की ओर से किया जा रहा है। भाजपा के चुनाव प्रभारी पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी गांव गांव में कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं।

ग्रामीण भाजपा के दोनों विधायक समीर मेघे व टेकचंद सावरकर के अलावा पूर्व विधायकों को प्रचार कार्य में लगाया गया। पूर्व विधायकों ने भी अलग अलग क्षेत्र में कमान संभाली। शहर भाजपा के नेता, विधायक, नगरसेवक भी इन चुनावों में प्रचार कार्य में जुटे रहे। जिले में जिला परिषद के लिए 276 व पंचायत समिति के लिए 297 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस ने कुछ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा है। सावनेर,कामठी व रामटेक क्षेत्र में मंत्री सुनील केदार व पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र मुलक ने सभाएं ली है। काटोल, नरखेड व हिंगणा क्षेत्र में राकांपा के उम्मीदवार मैदान में हैं। मंत्री अनिल देशमुख , पूर्व मंत्री रमेश बंग भी ताकत लगाए हुए है। खास बात है कि अनिल देशमुख के पुत्र सलिल देशमुख व रमेश बंगे के पुत्र गुड्डू बंग भी चुनाव मैदान में है। चुनाव को लेकर सभी प्रमुख दलों में असंतोष भी सामने आते रहे हैं। चुनाव प्रचार थमने के बाद कुछ क्षेत्र में राजनीतिक स्थिति बदलने की संभावना जतायी जा रही है। असंतुष्ट नेताओं व कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर भी चल रहा है। 

जिले में 6 व 7 जनवरी को स्थानीय छुट्टी

जिले में जिला परिषद व पंचायत समितियों के लिए 7 जनवरी 2020 को  चुनाव होेने जा रहे हैं। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में लगे कर्मचारी व अधिकारियों के लिए  सोमवार 6 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह  मंगलवार 7 जनवरी को वोटर चुनाव में वोट कर सकें, इसलिए संबंधित जिला परिषद व पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

दिवाकर पाटणे ने दवलामेटी सर्कल में की पदयात्रा 

जिला परिषद चुनाव में दवलामेटी जिप सर्कल के शिवसेना उम्मीदवार दिवाकर पाटणे ने प्रचार यात्रा के दौरान नागरिकों से संवाद साधा। दवलामेटी जिप क्षेत्र लावा पंस सर्कल में शामिल येरला, आष्टी, पार्डी, बोढारा, चिचोली, खंडाला, माहुरझरी, लावा में दवलामेटी सर्कल के शिवसेना के जिप उम्मीदवार दिवाकर पाटणे और पंस उम्मीदवार लता गोरे ने पदयात्रा की। दोनों उम्मीदवारों ने विजयी होने का आशीर्वाद मांगा और सर्कल का विकास करने के प्रति आश्वास्त किया। पदयात्रा में गावों के स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। पदयात्रा में सेना के स्थानीक नेता संतोष केचे, हर्षल काकड़े, संजय अनासाने, मधु माणके-पाटिल, अमोल कुरड़कर, रुपेश झाड़े, पुरुषोत्तम गोरे, मुन्नाजी महाजन, प्रभाकर ठाकरे, सचिन पाटील, अनिल पुंड, सुरेश पुंड, सुमित भांगे आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
 

Created On :   5 Jan 2020 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story