छात्रों को तैयार करने में जुटी जिप, विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन

ZP engaged in preparing students, students were guided
छात्रों को तैयार करने में जुटी जिप, विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन
स्कॉलरशिप छात्रों को तैयार करने में जुटी जिप, विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वीकेंड पर महिलाओं का हुजूम कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन के स्टॉल पर नजर आया, वहीं बच्चों की दौड़ किड्स प्रोडक्ट पर रही। एक्जीबिशन में हर आयु वर्ग ने अपनी पसंदीदा सामान की खरीदारी की। शनिवार को चिटणवीस सेंटर में "द बिजारे बाजार" एग्जीबिशन का उद्घाटन मिसेस यूनिवर्स वेस्ट एशिया डॉ. वर्तिका पाटील के हाथाें किया गया। एग्जीबिशन में 60 स्टॉल लगाए गए हैं। यहां कपड़े, ज्वेलरी, हैंडमेट गिफ्ट आइटम्स, कॉरपोरेट गिफ्टस, किड्स प्रोडक्ट, होम डेकोर आइटम्स, किचन वेयर, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, हर्बल स्किन केयर प्रोडक्टस के साथ फूड स्टॉल लगाए गए हैं।

Created On :   10 July 2022 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story