पन्ना: हाथ भट्टी से बनीं महुए की ५७ लीटर महुए की कच्ची शराब जब्त

हाथ भट्टी से बनीं महुए की ५७ लीटर महुए की कच्ची शराब जब्त
  • हांथ भट्टी से बनीं महुए की ५७ लीटर महुए की कच्ची शराब जप्त
  • पन्ना कोतवाली की सिविल लाइन चौकी स्थित ग्राम कटरा आदिवासी मोहल्ले में पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली की सिविल लाइन चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कटरा स्थित गुडियाना मोहल्ला में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के सामने हांथ भट्टी से महुए की कच्ची शराब बेंच रहे होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल ५७ लीटर अवैध महुए की कच्ची शराब जप्त की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी पंचम आदिवासी पिता प्रागी आदिवासी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कटरा गुडियाना मोहल्ला के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) का प्र्रकरण पंजीबद्ध करके गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार १७ मार्च २०२४ को मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम गुडियाना मोहल्ला में आरोपी अपने घर के सामने प्लास्टिक के डिब्बों में हांथ भट्टी से बनी कच्ची शराब रखकर बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खडा है।

यह भी पढ़े -अधर में लटका सुनवानी खुर्द से सिमरिया सड़क निर्माण कार्य, वाहनों को निकलने में हो रही परेशानी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही को लेकर आवश्यक तैयारी की और मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस टीम कार्यवाही के लिए ग्राम कटरा स्थित आदिवासी बस्ती पहुंची जहां आरोपी अपने घर के सामने प्लास्टिक के चार डिब्बों में महुए की शराब रखे पाया गया। आरोपी से पूंछताछ करते हुए डिब्बों में महुए से बनी शराब होने की प्राथमिक जांच करते हुए पुष्टि की गई। चार में से तीन डिब्बों में १५-१५ लीटर तथा एक डिब्बे में १२ लीटर कुल ५७ लीटर शराब भरी पाई गई जिसकी डिब्बो के सहित जप्त की गई।

यह भी पढ़े -फुटपाथ पर वर्कशॉप संचालित करने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   19 March 2024 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story