पन्ना: सड़क क्रास कर रहे ७५ वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार ट्राला ने रौंदा,घटना स्थल पर ही हुई वृद्ध की दुखद मौत

सड़क क्रास कर रहे ७५ वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार ट्राला ने रौंदा,घटना स्थल पर ही हुई वृद्ध की दुखद मौत
  • सड़क क्रास कर रहे ७५ वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार ट्राला ने रौंदा
  • घटना स्थल पर ही हुई वृद्ध की दुखद मौत
  • ११ किलोमीटर बाद पकडा गया चालक

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। नागौद-कालिंजर हाइवे मार्ग में बेलगाम तेज रफ्तार दौडते वाहनों से आए दिन सडक़ हादसे हो रहे है आज १९ अपै्रल को सुबह करीब ९ बजे पहाडीखेरा चौकी कार्यालय से करीब २०० मीटर दूर नागौद-कालिंजर सडक मार्ग में सडक क्रास करने के दौरान १६ चक्का वाहन ट्राला की ठोकर से ७५ वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक राजा राम यादव पिता छोटेलाल यादव निवासी सिलधरा अपने गांव से सुबह पहाडीखेरा स्थित बाजार आया था और करीब ९ बजे वह गांव वापिस जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजा राम यादव सुबह लगभग ७ बजे पहाडीखेरा बाजार करने आया और खरीदारी करने के बाद उसे आटो से वापिस गांव जाना था जिसके चलते वह बस स्टैण्ड से अन्य सवारियों के साथ आटो में बैठ गया और करीब २०० किलोमीटर दूर नागौद-कालिंजर मार्ग में आटो पहँुची तो उसे कुछ काम याद आ गया जिसके चलते वृद्ध द्वारा आटो रूकवाई गई और आटो से उतरने के बाद वह सडक क्रास कर रहा था तभी नागौद-कालिंजर मार्ग में कालिंजर की ओर से आ रहे एक १६ चक्का टेलर वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए वृद्ध को वाहन से ठोकर मार दी ठोकर लगने से वृद्ध ट्राला के नीचे आकर कुछ दूर घिसटता गया और घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े -मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, अमानगंज थाने के मडैयन पायक की घटना

घटना के बाद पहँुचती भीड को देखने के बाद वाहन टेलर ट्रक क्रमांक आरजे-१९-जीएफ-२९७३ को लेकर सडक मार्ग से ही भाग गया। जिसके बाद पुलिस आरक्षक विनोद कुमार और आरक्षक प्रवेन्द्र सिंह द्वारा चालक को पकडने के लिए वाहन का पीछा किया गया तो करीब ११ किलोमीटर सडक मार्ग में पुलिस चेकिंग को देखने के बाद चालक द्वारा खनगढ मार्ग में ट्रक को छोडने की जानकारी सामने आई और आरोपी के वहां से कुछ दूर जाने बाद ग्रामीणों द्वारा उसके पकडे होने की जानकारी सामने आई तो प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक वहां पहँुचे जहां पर ग्रामीणो द्वारा चालक को पुलिस कर्मियों को सौंप दिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को भी जप्त किया गया। मार्ग में हुई दुघर्र्टना से वृद्ध की हुई मौत के बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पंचनामा कार्यवाही की गई तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया जहां पर पीएम करवाने के बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -विद्युत तार से भडक़ी आग, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड गेहूं जलकर खाक झूलते बिजली के तारों से आए दिन हो रही घटनाएं

Created On :   18 April 2024 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story