- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर...
Panna News: तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हुआ युवक

- पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में आए दिन सडक़ हादसे घटित हो रहे
- तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हुआ युवक
Panna News: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में आए दिन सडक़ हादसे घटित हो रहे हैं आज शनिवार देर शाम करीब पौने आठ बजे मार्ग स्थित ग्राम हीरापुर और गजना के बीच एक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर गिर जाने से बाइक सवार चालक युवक घायल हो गया। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार युवक विष्णु बंगाली पिता मनोहर बंगाली उम्र ३३ वर्ष निवासी मिढक़ानी थाना सिंहपुर जिला सतना अपनी बाइक क्रमांक एमपी-१९-जेडएल-१५४५ से अपने घर मिढक़ानी से दमचुआ अपने रिश्तेदारी में जा रहा था। करीब पौंने आठ बजे हीरापुर और गजना के बीच मोटर साइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे सवार चालक युवक मोटर साइकिल सहित गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को सिर व चेहरे में अधिक चोटे आई हैं घटना की जानकारी मिलते ही पहाडीखेरा चौकी प्रभारी कमल सिंह चंदेल पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पन्ना भेजा गया है।
Created On : 1 Jun 2025 5:50 PM IST