पन्ना: अंतर्राज्यीय वन्य प्राणी शिकार के आरोपी गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय वन्य प्राणी शिकार के आरोपी गिरफ्तार
  • त्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत ४ अप्रैल २०२४ को
  • अंतर्राज्यीय वन्य प्राणी शिकार के आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत ४ अप्रैल २०२४ को नीलगाय के कच्चे मांस के साथ मुस्तफा पिता रफीक बेहना को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गए आरोपी मुस्तफा बेहना ने पूंछतांछ के दौरान बताया कि नीलगाय का शिकार राजेन्द्र सिंह एवं बहादुर सिंह जो राजस्थान के निवासी हैं उनसे नीलगाय का मांस खरीदकर लाया है। दोनों शिकारी थाना नरैनी जिला बांदा के बिलरका गांव में है। वनमण्डाधिकारी गर्वित गंगवार उपवनमण्लाधिकारी दिनेश गौर द्वारा टीम गठित कर वनपरिक्षेत्राधिकारी धरमपुर के स्टॉफ एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस नरैनी को साथ लेकर बिलरका गांव में दिनांक ५ अप्रैल २०२४ से सर्चिंग की गई लेकिन दोनों शिकारी राजेन्द्र सिंह एवं बहादुर सिंह अपना स्थान छोडकर गुप्त स्थान पर चले गए मुख्य वन संरक्षक छतरपुर द्वारा वन अपराध की रोकथाम हेतु ८ अप्रैल २०२४ को वनमण्डल के उत्तर पन्ना के अजयगढ एवं बांदा प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी की बैठक कांलिजर उत्तर प्रदेश में हुई शिकार प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश के लिए वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना गर्वित गंगवार द्वारा साईबर सेल पन्ना को फरार आरोपी की लोकेशन की जानकारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना से परामर्श के पश्चात वनपरिक्षेत्राधिकारी मनोज सिंह बघेल, अनुपमा चुटेले, विकास मिश्रा, नीरज गुप्ता, ऋषि कपूर, रासखगेश पटेल, भद्देलाल मरावी, मुरलीधर अहिवार, उमंग खरे, पन्ना टाइगर रिजर्व से रविन्द्र यादव, श्री रूसिया की टीम गठित कर कार्यवाही के लिए बांदा उत्तर प्रदेश भेजा गया।

यह भी पढ़े -सहकारी बैंक की ऋण वसूली एवं पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा बैठक आयोजित

बांदा में प्रभाग बांदा का स्टॉफ एवं पुलिस स्टॉफ के साथ साईबर सेल की लोकेशन कोढन ग्राम पंचायत गमछा जनपद बांदा में दबिश दी गई। आरोपी राजेन्द्र साक्षियों का फायदा उठाते हुए केन नदीं के किनारे छिप गया। सघन सर्चिंग के दौरान राजेन्द्र सिंह को पकडने में सफलता प्राप्त हुई पकडा गया। राजेन्द्र सिंह मूलत: राजस्थान का निवासी है जिसके पिता के नाम भरतल बंदूक राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश पास है। लोकसभा आचार संहिता के चलते बंदूक राजस्थान में जमा है। आरोपी को अजयगढ लाकर उपवनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज द्वारा बयान लिये गए। जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि जंगली सुअर एवं नीलगाय का शिकार करना मेरा पुस्तैनी कार्य है। किसानों की फसल की सुरक्षा करता हूं जो भी नीलगाय खेतों में आती है उन्हें मार देता हूं। आरोपी को न्यायालय अजयगढ में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया साईबर सेल में अनिल सिंह राजपूत, आरक्षक राहुल पाण्डेय, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा। वनमण्डलाधिकारी उत्तर गर्वित गंगवार एवं उपवनमण्डलाधिकारी दिनेश गौर द्वारा आरोपियों को पकडने वाली टीम की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़े -पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया शैक्षणिक भ्रमण

Created On :   9 May 2024 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story