पन्ना: जुआरियों के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही, सलेहा पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी, २२५० रूपए जप्त

जुआरियों के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही, सलेहा पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी, २२५० रूपए जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम गंज जमराय में बल्ब की डोरी के उजाले में कुछ लोगों के जुआ खेल रहे होने की सूचना मिलने पर सलेहा थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा जुआ खेलते पाए जाने पर तीन व्यक्तियों आरोपी दयाशंकर पिता स्वर्गीय बट्टूलाल वर्मा उम्र 56 वर्ष, शनि वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा उम्र 19 वर्ष, विनोद वर्मा पिता आशाराम वर्मा उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम गंज जमराय थाना सलेहा के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपीगणों के पास से एवं जुए के फड़ से कुल २२५० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक ०९ नवम्बर को उक्त कार्यवाही की गई।

सिमरिया पुलिस ने जुए के फड़ से जप्त किए १२१०० रूपए

सिमरिया थाना पुलिस द्वारा दिनांक १० नवम्बर को थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी ग्राम के एक मोहल्लेे में ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे पांच जुआरियों को पकडक़र कार्यवाही की गई है। पकडे गए आरोपियों नंद किशोर पिता पुनुवाँ रजक उम्र 36 वर्ष राजेश पिता फदाली पटेल उम्र 36 वर्ष, ब्रजेश पिता गिरधर पटेल उम्र 36 वर्ष, हरेन्द्र पिता दशरथ पटेल उम्र 28 वर्ष, मदन पटेल पिता झलकन पटेल उम्र 52 वर्ष सभी निवासियान ग्राम कोनी थाना सिमरिया के पास से एवं जुए के फड़ से कुल १२१०० रूपए नगदी रकम तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। पांचों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   12 Nov 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story