- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रास्ते में बीमार पडे मिले अज्ञात...
पन्ना: रास्ते में बीमार पडे मिले अज्ञात युवक की उपचार के दौरान मौत
- अमानगंज थाना क्षेत्र में १४ जून को
- रास्ते में बीमार पडे मिले अज्ञात युवक की उपचार के दौरान मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र में १४ जून को रास्ते में बीमारी हालत मेें पडे मिले अज्ञात युवक की उपचार के दौैरान जिला चिकित्सालय में बीती रात्रि मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल १०० के पायलट ने देखा कि अमानगंज के पास एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी हालत में पडा हुआ है जिसको उठाकर स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में भर्ती कराया गया लेकिन युवक की हालत अत्याधिक खराब होने के कारण वहां के चिकित्सक के द्वारा १०८ एम्बूलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर करके भेज दिया गया। जहां पर १४-१५ जून की दरम्यिानी रात्रि उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।
यह भी पढ़े -अज्ञात कारणों के चलते २० वर्षीय युवती ने खाया जहर, जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत
सोशल मीडिया के जरिये उक्त युवक की फोटो पोस्ट की गई है ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस एक दिन इंतजार करेगी कि उसके परिजनों का पता चल जायें फिर उसका पीएम करवाया जायेगा। पुलिस भी अपने स्तर से युवक के परिजनों के बारे में पता लगा रही है।
यह भी पढ़े -बाजार से घर आ रहे 82 वर्षीय वृद्ध को मोटर साइकिल ने मारी टक्कर हुई मौत
Created On :   16 Jun 2024 10:40 AM IST