पन्ना: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी तथा कलेक्टर हरजिंदर सिंह द्वारा किया गया। शिविर के संबध विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्रनगर ने बताया कि आयोजित शिविर में मेडिकल कॉलेज सतना से आए चिकित्सक डॉ. मनोज प्रजापति, डॉ. प्रियांशी अवस्थी, कार्तिकेय गुप्ता, डॉ. विनीत साहू, डॉ.सविता पटेल तथा जिला चिकित्सालय पन्ना से स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ पहँुचे तथा चिकित्सीय सेवायें प्रदान की गई।

आयोजित चिकित्सा शिविर के काउंटरों का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। आयोजित आयुष्मान शिविर में १९८६ व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करावाया तथा बीमारी संबधी जांच परामर्श चिकित्सकों से प्राप्त किया। शिविर में १२ लोगों द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया। आयोजित शिविर में जिले के सीएमएचओ डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय, डॉ. गुंजन सिंह, पूर्व एसडीएम आर.के.बागरी, तहसीलदार मणिराज बागरी सहित गणमान्यजनों में प्रदीप जैन, निर्मल जैन, प्रेम चंद्र जैन, प्रशांत जैन, सुनील जैन, सेलू अग्रवाल, विजय व्यास, सुधीर अग्रवाल, विनोद गुप्ता, अंकित गुप्ता, गौरी शंकर कुशवाहा, विवेक खरे, निक्की जायसवाल, छोटे जैन, शुभम श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही।

Created On :   18 Sept 2023 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story