मारपीट मामला: बाइक की चाबी देने से मना करने पर मारपीट

बाइक की चाबी देने से मना करने पर मारपीट
  • बाइक की चाबी देने से मना करने पर मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली के ग्राम खजुरी में दिनांक ०६ अगस्त को मामूली सी बात पर हुए विवाद में मारपीट की घटना घटित हो गई। फरियादी रामभुवन पिता स्वर्गीय विश्वनाथ वर्मा उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम खजुरी पन्ना कोतवाली पन्ना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दोपहर करीब १ बजे वह अपने गांव के पंचायत भवन के सामने खडा था तभी गांव का रामऔतार आया और बाइक की चाबी मांगते हुए उससे कहा कि उसे कुछ काम से जाना है तो मेरे द्वारा कहा गया कि उसकी बाइक का नंबर नहीं आया है तुम शराब पिए हुए हो कहीं दुर्घटना कर दोगे इसलिए तुम्हें गाडी नही दूंगा। इसी बात पर रामऔतार गालियां देने लगा मना किया तो थप्पड़ से उसके साथ मारपीट की एवं जाते समय कह रहा था कि दोबारा अकेला मिला तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पन्ना आरोपी रामऔतार के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

यह भी पढ़े -कृषि महाविद्यालय में मनाई गई प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन की ९९वीं जयंती

Created On :   8 Aug 2024 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story