Panna News: जनपद शिक्षा केन्द्र में दिव्यांग छात्रो के लिए आयोजित हुआ शिविर, राज्य शिक्षा केन्द्र से पहुंचे रमाशंकर तिवारी किया अवलोकन

जनपद शिक्षा केन्द्र में दिव्यांग छात्रो के लिए आयोजित हुआ शिविर, राज्य शिक्षा केन्द्र से पहुंचे रमाशंकर तिवारी किया अवलोकन
  • जनपद शिक्षा केन्द्र में दिव्यांग छात्रो के लिए आयोजित हुआ शिविर
  • राज्य शिक्षा केन्द्र से पहुंचे रमाशंकर तिवारी किया अवलोकन

Panna News: दिव्यांग छात्रों की दिव्यांगता परीक्षण जांच एवं दिव्यांग छात्रो को उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हॅाकन शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा समावेशी शिक्षा के तहत जारी निर्देशों के अनुसार दिनांक २० सितम्बर २०२५ को आयोजित हुआ। इस शिविर में जिला चिकित्सालय पन्ना का मेडिकल बोर्ड चिकित्सक और स्टाफ के साथ उपस्थित हुआ साथ ही साथ कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर की टीम भी शिविर में पहुंची। कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर की टीम द्वारा दिव्यांग बच्चो की जांच कर आवश्यकतानुसार उपकरणों के निर्माण को लेकर जांच कार्रवाही की गई।

आयोजित शिविर का अवलोकन राज्य शिक्षा केन्द्र में पदस्थ समावेशी शिक्षा नियंत्रक डॉ. रमाशंकर तिवारी द्वारा पन्ना आकर किया गया तथा शिविर के व्यवस्थित संचालन और बच्चो को दिव्यांगता स्थिति अनुसार आवश्यक कृत्रिम उपकरण तैयार करने हेतु किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की गई। आयोजित शिविर में २६९ छात्र-छात्राओ का रजिस्टे्रशन हुआ उसमें १३० दिव्यांग छात्र-छात्राओ को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया तथा १६ छात्रो को नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर में बनाए गए। जनपद शिक्षा केन्द्र में शिविर का आयोजन बीआरसी पन्ना श्रीमती कविता त्रिवेदी के संयोजन में आयोजित हुआ। शिविर में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के डीसीपी अजय गुप्ता एवं एपीसी राणा प्रताप सिंह का निर्देशन प्राप्त हुआ। इस शिविर में एमआरसी रावेन्द्र पटेल, आकांक्षा वर्मा ने व्यवस्थायें देखी। शिविर में जनपद शिक्षा केन्द्र के रवि शंकर डनायक, देवेश शर्मा, मनीष दुबे, ज्योति सक्सेना, ज्योति शर्मा, कुलदीप त्रिवेदी, राधा रैकवार, इरफान खान, शेख सलीम एवं विमला सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

Created On :   22 Sept 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story