- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिलघाडी गांव की सडक़ें बदहालए गंदगी...
Panna News: बिलघाडी गांव की सडक़ें बदहालए गंदगी और कीचड़ से राहगीर परेशान

- जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिलघाडी
- बिलघाडी गांव की सडक़ें बदहालए गंदगी और कीचड़ से राहगीर परेशान
Panna News: जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिलघाडी में सडक़ों की दयनीय स्थिति से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। लंबे समय से लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मुख्य सडक़ों की हालत पिछले कई सालों से खराब है। जगह.-जगह गंदगी और कीचड़ फैली हुई है जिससे इन रास्तों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। खास तौर पर बच्चों को स्कूल जाने मरीजों को अस्पताल पहुंचने और किसानों को अपने खेतों तक जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर पंचायत सरपंच प्रीति पटेल से संपर्क किया लेकिन उनकी शिकायतों को लगातार अनदेखा किया गया।
इसके बाद मजबूर होकर ग्रामीणों ने 181 जनसुनवाई पोर्टल पर 10 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराईं। एक साल पहले नाली निर्माण के लिए फंड भी स्वीकृत हो गया था लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। इसकी शिकायत जिला सीईओ से भी की गई है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में मनरेगा सडक़ निर्माण नाली निर्माण और अन्य विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं हो रही हैं। उनका कहना है कि शिकायतों के बाद भी जांच में लीपापोती करके मामलों को दबा दिया जाता है। इस लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण गांव की मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं।
इनका कहना है
हमारी ग्राम पंचायत में सभी जगह सडक़ बनी है अभी वारिश का सीजन है इस बजह से थोड़ी बहुत गंदगी है वारिश खत्म होते ही दो चार स्वीपर लगवाकर साफ - सफाई करवा दी जाएगी।
हेतराम चौधरी
सचिव ग्राम पंचायत बिलघाड़ी
Created On :   22 Sept 2025 1:58 PM IST