- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 350 पाव अवैध शराब और मोटर साइकिल...
Panna News: 350 पाव अवैध शराब और मोटर साइकिल जप्त कर दो आरोपियों को आबकारी ने जेल भेजा

- 350 पाव अवैध शराब और मोटर साइकिल जप्त
- दो आरोपियों को आबकारी ने जेल भेजा
Panna News: पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपियों द्वारा मोटर साइकिल से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि करने के पश्चात इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और उनके निर्देश पर आबकारी टीम द्वारा बताई गई जगह पर आबकारी टीम द्वारा छुपकर संदिग्ध आरोपियों का इंतजार किया गया । जब आरोपी अपनी लाल रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी- 35 एम- एच- 2150 से आ रहे थे तो उन्हें रोककर उनकी विधिवत तलाशी ली गई । मोटर साइकिल पर दो बड़े थैले में 300 पाव देशी शराब सादा कीमती 22500 रुपए और एक छोटे थैले में गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब के 50 पाव कीमती 6250 रुपए बरामद किए साथ ही मोटर साइकिल भी जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रूपये है । दोनों आरोपियों से पूछतंाछ करने पर उन्होंने अपना नाम रामप्रसाद अहिरवार पिता शिवचरण अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बोदा और रूपनारायण अहिरवार पिता परसराम अहिरवार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बोदा थाना सिमरिया बताया ।
आरोपियों से उक्त शराब के संबंध में वैध परमिट या लायसेंस मांगा तो कोई वैध परमिट या लायसेंस होना नहीं बताया। 50 बल्क लीटर से अधिक अवैध शराब होने के कारण दोनों आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह शराब रामपाल उर्फ बल्लू यादव पिता भगत राम यादव निवासी पुरैना से लेकर आ रहे थे । प्रकरण को विवेचना में लिया गया है प्रकरण में और भी आरोपी हो सकते है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के जेएमएफसी न्यायालय पवई द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में पवई उप जेल भेजा गया । इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी आरक्षक स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रविप्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और फोटोलाल प्रजापति के साथ जहान सिंह यादव सोनू बुंदेला शामिल रहे ।
Created On :   22 Sept 2025 12:04 PM IST