पन्ना: दस महीने से प्रसूति सहायता राशि के लिए भटक रहा हितग्राही

दस महीने से प्रसूति सहायता राशि के लिए भटक रहा हितग्राही
  • मोहन्द्रा पान मण्डी निवासी जीतेन्द्र चौरसिया व उनकी पत्नी पूजा प्रसूति
  • दस महीने से प्रसूति सहायता राशि के लिए भटक रहा हितग्राही

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा पान मण्डी निवासी जीतेन्द्र चौरसिया व उनकी पत्नी पूजा प्रसूति सहायता की राशि पाने के लिए दस महीनों से भटक रहे हैं। जब अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की तो उन्होंने सीएम हेल्पलाईन १८१ में शिकायत दर्ज की लेकिन कोई बात नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतेन्द्र की पत्नी पूजा का प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहन्द्रा में दस माह पूर्व हुआ था। प्रसव के १५ दिन बाद ही उसने प्रसूति सहायता राशि की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन कई बार सम्पर्क करने व शिकायत करने के बाद भी उसे इस योजना का लाभ नहीं मिला। जीतेन्द्र चौरसिया भाजपा के बूथ स्तर के पदाधिकारी भी हैं उन्होंने निराश होते हुए कहा कि जब पार्टी से जुडे होने के बाद ही उन्हें स्वयं सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में इतनी हीला-हवाली हो रही है तो आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिलता होगा।

यह भी पढ़े -निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को खिलाया जा रहा बेस्वाद भोजन, भूख मिटाने जबरदस्ती खा रहे खाना

Created On :   18 April 2024 4:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story