वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लगाया शिविर

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लगाया शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर आज वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह पन्ना में विशेष चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण और विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना साधौ ने सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और नि:शुल्क चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत आश्रय गृह के सभी 22 वरिष्ठ पुरूष और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गईं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशगण ने विधिक प्रावधानों की जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिकों को फलों का वितरण भी किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार, जिला न्यायाधीश महेन्द्र मांगोदिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. सौरभ त्रिपाठी एवं चिकित्सीय दल, आश्रय गृह की प्रशासक डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, समन्वयक मेघा शर्मा सहित कर्मचारीगण और पैरालीगल वॉलेंटियर सोनू यादव उपस्थित रहे।

Created On :   22 Aug 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story