- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महाविद्यालय में प्रवेश के लिए चलाया...
Panna News: महाविद्यालय में प्रवेश के लिए चलाया गया अभियान

- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार
- महाविद्यालय में प्रवेश के लिए चलाया गया अभियान
Panna News: मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा १२वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाने हेतु शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर व शासकीय संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर की कालेज चलो अभियान समिति द्वारा देवेन्द्रनगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर के प्राचार्यों से संपर्क किया गया तथा उनसे विद्यालय स्तर से बच्चों के उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करने के लिए निवेदन किया। इसमें कॉलेज चलो अभियान की समिति द्वारा बच्चों के प्रवेश पंजीकरण से संबंधित प्रक्रिया के बारे में बताया गया तथा इससे संबंधित दस्तावेज विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने हेतु प्राचार्य को सौंपे गये।
समिति द्वारा यह भी बताया गया कि विद्यार्थी अपने निकटतम महाविद्यालय, जिला या प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में अपने पसंद के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बहुत से रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ किए गये हैं जिसमें विद्यार्थी पढ़ाई करते हुए उद्योगों में काम करने का अनुभव एवं 8000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी प्राप्त कर सकते हैं। यह पाठ्यक्रम सभी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में प्रारंभ किए गए हैं। विद्यालय के प्राचार्यों से अनुरोध किया गया कि विद्यालय से 12 वीं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों से संपर्क कर उनको महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित करें। इस अभियान में शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर के प्राचार्य सुखवेन्द्र कुमार गौतम, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज शर्मा, दोनों महाविद्यालयों की कॉलेज चलो अभियान समिति से शालिग्राम मिश्र, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, डॉ. रोशन लाल सिंह, डॉ. धुव्र कुमार पाण्डेय व पप्पू लाल जमरा उपस्थित रहे।
Created On :   24 May 2025 2:33 PM IST