पन्ना: अवैध रूप से पटाखे की बिक्री कर रहे युवक के विरूद्ध मामला दर्ज

अवैध रूप से पटाखे की बिक्री कर रहे युवक के विरूद्ध मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया कस्बा स्थित कब्रिस्तान के समीप जमीन में रखकर अवैध रूप से पटाखे की दुकान लगाकर पटाखे की बिक्री कर रहे युवक के विरूद्ध थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आरोपी युवक के कब्जे से अलग-अलग किस्म के विक्रय के लिए रखे गए आतिशबाजी-पटाखों कीमतन लगभग ३७६० रूपए की जप्ती की गई है तथा आरोपी युवक दशरथ पिता स्वर्गीय हक्के पटेल उम्र २२ वर्ष के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा ५, ९(ख) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही दिनांक १० नवम्बर को की गई पटाखा विक्रेता के पास पटाखे की बिक्री की अनुमति के संबध में लायसेंस नही पाया गया।

Created On :   12 Nov 2023 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story