चौरसिया दिवस 2024: प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी चौरसिया समाज में मनाया गया चौरसिया दिवस

प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी चौरसिया समाज में मनाया गया चौरसिया दिवस
  • प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी
  • पवई में मनाया गया चौरसिया दिवस

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी चौरसिया समाज के द्वारा नागपंचमी के अवसर चौरसिया दिवस मनाया गया और नाग देवता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी स्वजातीय बंधु महेन्द्र चौरसिया के निवास में स्थित चौरसिया समाज के दिवाले में एकत्रित हुए एवं मां निरंकाली की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद चल समारोह का आयोजन किया गया जो बागरन टोला स्थित पान बरेजे पहुंचा जहाँ नागौरी महाराज की मुख्य पूजा-अर्चना की गई। इस आयोजन में समाज के सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस नागपंचमी के आयोजन में नंदी चौरसिया मुख्य पंडा, प्रभु चौरसिया राकेश चौरसिया, महेंद्र, गोविंद चौरसिया, सुरेंद्र चौरसिया, पृथ्वीराज चौरसिया, रोशन चौरसिया, सुनील, नरेश चौरसिया, राजू चौरसिया, राहुल चौरसिया, छोटे चौरसिया, श्री चौरसिया, सत्यम चौरसिया, राम जी चौरसिया सहित समाज के वृद्ध, महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए।

यह भी पढ़े -कलेक्टर के निर्देश पर विक्रेता एवं शाखा प्रबंधक को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर नोटिस जारी

Created On :   12 Aug 2024 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story