पन्ना: देवेन्द्रनगर एवं सलेहा में की स्कूल वाहनों की चेकिंग

देवेन्द्रनगर एवं सलेहा में की स्कूल वाहनों की चेकिंग
  • जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की टीम
  • देवेन्द्रनगर एवं सलेहा में की स्कूल वाहनों की चेकिंग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की टीम द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर निरंतर स्कूलों में पहुंचकर स्कूल बस व वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस क्रम में आज देवेन्द्रनगर और सलेहा के विभिन्न स्कूलों के वाहनों को चेक करने के साथ स्कूल संचालकों और प्राचार्यों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार बसों का संचालन व आवश्यक व्यवस्था करने के संबंध में अवगत कराया गया। टीम द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राओं को लेकर आने जाने वाले सभी वाहन व स्कूल बस शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त वाहनों में वीएलटीडी डिवाइस पैनिक बटन के साथ होनी चाहिए ताकि आवश्यकता पडने पर छात्र-छात्राओं के पास तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। साथ ही सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र, फस्र्ट एड बॉक्स जैसी सुरक्षात्मक चीजें भी अनिवार्य है।

यह भी पढ़े -बारात में खाना खाने के बाद बच्चो की बिगड़ी तबियत, पहले कल्दा फिर सलेहा अस्पताल में हुआ उपचार

Created On :   19 July 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story