पन्ना: कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में दिए निर्देश, पदस्थ चिकित्सकों के नाम और मोबाइल नंबर जारी

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में दिए निर्देश, पदस्थ चिकित्सकों के नाम और मोबाइल नंबर जारी
  • कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में दिए निर्देश
  • पदस्थ चिकित्सकों के नाम और मोबाइल नंबर जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने पन्ना जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को विशेष रूप से अपने क्षेत्र अंतर्गत चिकित्सा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक, पैरामेेडिकल स्टॉफ सहित अन्य पदस्थ स्टॉफ की नियमित उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता तथा शौचालयों सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों और पदस्थ चिकित्सकों के नाम और मोबाइल नंबरों की जानकारी से भी अवगत कराया गया है। वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार जैन 9407076620, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सेहा में चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुष्यंत प्रकाश पटेल 8224097939, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार साहू 8871966390, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बराछ में चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीतेन्द्र कुमार यादव 9340960480 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवांकला में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित पाण्डेय 7828755597 की पदस्थापना है।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा के द्वितीय दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर में प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील अहिरवार 9893815028 एवं डॉ. हर्षित गुप्ता 9893461186, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन कुमार पटेल 7999448470 एवं डॉ. आशीष शर्मा 7047243056, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमपुर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋतु प्रजापति 8602389325 पदस्थ हैं जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार मिश्रा 7898124949 एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष तिवारी 9057671819, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमकारनाथ सिंह राय 9630779600, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी 7748965256, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम हरि शर्मा 9754062459 एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह भदौरिया 8305616740 पदस्थ हैं। प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मेहुरिया 8770139232 की पदस्थापना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्दा में है

यह भी पढ़े -कन्या महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहन्द्रा में चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल कुमार 9522239851 एवं संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक तिवारी 7974510720, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरिया में चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुयश श्रीवास्तव 7987363944, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार लोधी 7748043041, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में चिकित्सा अधिकारी डॉ. मौजीलाल चौधरी 9424358112 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहारन में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द परिहार 8878719930 की पदस्थापना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौरा, खोरा, हरदुआ खम्हरिया, सुनवानी तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्ना में चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त है। मुख्यालय पन्ना में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय 9425166686, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. गुप्ता 9425420772 और जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता 9893120640 पदस्थ हैं। जिला मुख्यालय में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी का पद रिक्त है।

यह भी पढ़े -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण

Created On :   24 July 2024 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story