- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दनवारा वासियों ने निकाली तिरंगा...
Panna News: दनवारा वासियों ने निकाली तिरंगा रैली, सैनिकों का किया सम्मान

- दनवारा वासियों ने निकाली तिरंगा रैली
- सैनिकों का किया सम्मान
Panna News: भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता के उपलक्ष्य में ग्राम दनवारा के निवासियों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा रैली निकाली। रैली में शामिल ग्रामीणों ने भारत माता की जय और वंदे भारत के नारे लगाते हुए देश के वीर जवानों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। ग्राम दनवारा की यह रैली इसलिए भी विशेष थी क्योंकि इस छोटे से गांव ने देश की सेना को छह सैनिक दिए हैं जो अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। रैली का आयोजन ग्राम के ही सेना में पदस्थ सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी की प्रेरणा से किया गया था। सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी न केवल देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर हैं बल्कि वह अपने गांव के बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंतित रहते हैं। उनकी पहल पर इस वर्ष गांव के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ग्राम के सचिन राजपूत ने छतरपुर जिले में टॉप कर पन्ना जिले के साथ-साथ दनवारा का भी नाम रोशन किया है। अपनी सफलता का श्रेय देते हुए सचिन राजपूत ने बताया कि सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी समय-समय पर मानसिक, आर्थिक और खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करते रहते हैं और उन्हें पुरस्कृत भी करते हैं। उनकी इस प्रेरणा का ही परिणाम है कि इस वर्ष आठ छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिनमें से दो विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक हासिल किए हैं एक छात्रा ने 92 प्रतिशत और एक छात्र ने 96.6 प्रतिशत प्राप्त किये हैं। सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी की अनुपस्थिति में भी ग्रामवासियों का उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और अपने गांव के सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी के चित्रों वाले पोस्टर बनवाकर ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी माता मंदिर से दनवारा मोड़ तक रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों ने यह संदेश दिया कि एक सैनिक का सम्मान पूरे देश के लिए सर्वोपरि है। सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी का एक ही सपना है क्षेत्र हो सर्वश्रेष्ठ अपना। इस प्रेरणादायक रैली में सभी ग्रामवासियों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता और सम्मान का प्रदर्शन किया।
Created On :   17 May 2025 12:59 PM IST