Panna News: जुगल किशोर मंदिर की भूमि नपा से वापिस लेकर राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की मांग

जुगल किशोर मंदिर की भूमि नपा से वापिस लेकर राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की मांग
  • जुगल किशोर मंदिर की भूमि नपा से वापिस लेकर
  • राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की मांग

Panna News: महंत पंडित राजेश दीक्षित अधिवक्ता ने कलेक्टर पन्ना को एक आवेदन पत्र देकर मंदिर ठाकुर श्री जुगल किशोर जू मंदिर के स्वत्व व कब्जे की भूमि स्थित श्री जुगल किशोर जू मंदिर के पास मोहल्ला किशोरगंज पन्ना में निर्मित मंदिर के प्रथम महंत का समाधि स्थल मंदिर के सामने रामलीला मंच, धर्मशाला कॉम्प्लेक्स आदि जिसमें मंदिर को वर्तमान में आय होती है जिसे नगर पालिका परिषद पन्ना को विधि विरूद्ध तरीके से देने पर इसे वापिस लेकर राजस्व रिकार्ड में मंदिर के नाम दर्ज करवाये जाने की मांग की है। आवेद पत्र में उल्लेख किया गया है कि उक्त मंदिर के प्रथम महंत जू का स्मृति चिन्ह भी देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा है। ऐसी स्थिति में उक्त भूमि को राजस्व रिकार्ड में मंदिर के नाम चढाया जाना विधि सम्मत होगा। ऐसे ऐतिहासिक पुरातात्विक स्मृति चिन्ह का सर्वागींण विकास कराया जाना आवश्यक है ताकि मंदिर का इतिहास सुरक्षित रहे। श्री दीक्षित ने बतलाया कि कलेक्टर द्वारा मंदिर की भूमि को किसी अन्य को देने से मंदिर की भूमि का रकवा कम हो रहा है।

Created On :   6 Jun 2025 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story