Panna News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ प्रशिक्षण का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ प्रशिक्षण का लिया जायजा
  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ प्रशिक्षण का लिया जायजा

Panna News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के समस्त तीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों को निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर बीएलओ के प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए।

उन्होंने सभी बीएलओ को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर दायित्वों के निर्वहन के लिए कहा। साथ ही प्रशिक्षण की महत्ता से अवगत कराते हुए त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करने सहित नामावली में नाम जोडने, हटाने एवं त्रुटि सुधार इत्यादि कार्यों व निर्धारित फॉर्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण का सामान्य परिचय देकर सभी दायित्वों के बारे में आयोग द्वारा प्रदत्त पीपीटी के जरिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। मास्टर ट्रेनर्स ने बीएलओ की भूमिका, जिम्मेदारी, कत्र्तव्य सहित विभिन्न फार्म भरने व त्रुटियों के निराकरण की प्रक्रिया भी बताई। उल्लेखनीय है कि आयोग के निर्देशानुसार गत दिवस भोपाल में राज्य जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इसके उपरांत जिला स्तर पर रविवार, 29 जून को विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। अब इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पन्ना, पवई एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र के निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Created On :   8 July 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story